बैरकपुर में जारी किया गया दुर्गा पूजा का गाइडमैप

बैरकपुर कमिशनरेट क्षेत्र में बड़े बजट की कई दुर्गा पूजाएं होती हैं। इसलिए दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बुधवार को बैरकपुर कमिशनरेट ने दुर्गा पूजा का गाइडमैप जारी किया।

By Titli Biswas, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 25, 2025 14:30 IST

एई समय : पिछले कुछ वर्षों से धूमधाम के मामले में कोलकाता (Kolkata) की दुर्गा पूजा (Durga Puja 2025) को जोरदार टक्कर दे रही है बैरकपुर पुलिस कमिशनरेट क्षेत्र की दुर्गा पूजा। लाखों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ दुर्गा पूजा के दौरान बैरकपुर में उमड़ती है। इसलिए दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बुधवार को बैरकपुर कमिशनरेट ने दुर्गा पूजा का गाइडमैप जारी किया।

गाइडमैप जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बैरकपुर पुलिस कमिशनर मुरलीधर शर्मा सहित कमिशनरेट के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैरकपुर महकमा के एक तरफ कोलकाता और विधाननगर है। दूसरी तरफ कल्याणी है। गंगा के उस पार हुगली स्थित है। इसलिए भौगोलिक रूप से बैरकपुर महकमा को काफी महत्वपूर्ण माना गया है।

बैरकपुर कमिशनरेट क्षेत्र में बड़े बजट की कई दुर्गा पूजाएं होती हैं। दुर्गा पूजा के दिनों में बीटी रोड से लेकर कल्याणी एक्सप्रेसवे और बेलघरिया एक्सप्रेसवे तक दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे में यातायात नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होता है।

बैरकपुर पुलिस कमिशनरेट के डीसी (ट्रैफिक) अम्लानकुसुम घोष ने कहा कि मालवाहक वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। थाना-वार वाहन नियंत्रण के लिए अलग-अलग निर्देशिकाएं जारी की जा रही हैं। संबंधित क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर इस संबंध में सूचनाएं फ्लेक्स भी लगाई जा रही हैं। 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक यह सभी निर्देश लागू रहेंगे।

Prev Article
दुर्गा पूजा पर सांसद अभिषेक बनर्जी की खास पहल, घर पर ही पहुंच रहे हैं उपहार
Next Article
अशोकनगर में मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या या कुछ और ?

Articles you may like: