दुर्गा पूजा पर सांसद अभिषेक बनर्जी की खास पहल, घर पर ही पहुंच रहे हैं उपहार

पिछले साल की तरह इस बार भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद का उपहार जनता के घरों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।

By Ayantika Saha, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 25, 2025 14:12 IST

एई समय, डायमंड हार्बर : सांसद बनने के बाद से ही अभिषेक बनर्जी प्रत्येक साल दुर्गा पूजा के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंदों और बुजुर्गों को उपहार जरूर देते हैं।

हर साल की तरह इस साल भी तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अपने चुनावी क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के सातों विधानसभा क्षेत्रों डायमंड हार्बर, फल्ता, विष्णुपुर, सातगछिया, बजबज, महेशतल्ला और मेटियाबुरुज के साढ़े चार लाख से ज्यादा जरूरतमंद और बुजुर्गों के लिए दुर्गा पूजा के उपहार हर विधानसभा क्षेत्र के नेता तक पहुंचाए जा चुके हैं।

उन्होंने ने दुर्गा पूजा उपहार वितरण समारोह में पहले ही कहा था कि त्योहारों के उपहार सबके घरों तक पहुंचा दिए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता ही इन्हें पहुंचाएंगे।

पिछले साल की तरह इस बार भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद का उपहार जनता के घरों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद के शुभकामना संदेश वाले कार्ड के साथ 70,000 से ज्यादा साड़ियां, धोती, लुंगी और बनियान हर विधानसभा क्षेत्र में भेजी जा चुकी हैं।

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह से ही घर-घर तक उपहार पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। इन उपहारों को साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बताया जाता है कि जरूरत पड़ने पर त्योहार के दौरान और भी उपहार घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे।

बता दें, सांसद बनने के बाद, अभिषेक बनर्जी दुर्गा पूजा से पहले उपहार बांटने के लिए हर विधानसभा में एक-दो कार्यक्रम आयोजित करते थे। सांसद वहां खुद उपहारों को बांटा करते थे। लेकिन दूर से आने के बाद गर्मी में लंबे समय तक इंतजार करने की परेशानी को ध्यान में रखते हुए, अभिषेक ने पिछले साल से घर-घर जाकर उपहार पहुंचाने का आश्वासन दिया था। घर बैठे ही सांसद का उपहार पाकर आम जनता बेहद खुश हैं।

सांसद प्रतिनिधि और डायमंड हार्बर विधानसभा के पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने इस बारे में कहा कि अभिषेक बनर्जी अपनी बात से कभी नहीं मुकरते हैं। इस बार भी उन्होंने पूरे लोकसभा क्षेत्र के जरूरतमंद और बुजुर्गों के लिए दुर्गा पूजा के उपहारों की व्यवस्था की है। आज से विधायक पन्नालाल हल्दर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता के साथ डायमंड हार्बर विधानसभा नगर पालिका क्षेत्र और ग्राम पंचायत क्षेत्र में बूथ दर बूथ निवासियों के घर सांसद के उपहारों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Prev Article
नाबालिगा से दुष्कर्म की अलग-अलग घटनाओं के दो आरोपी गिरफ्तार
Next Article
अशोकनगर में मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या या कुछ और ?

Articles you may like: