12 सितंबर, कोलकाता : शुक्रवार की दोपहर को दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने पहले बहसबाजी और फिर हाथापाई के बाद चाकू से गोदकर 11वीं के छात्र की हत्या करने का आरोप उसके ही सहपाठी पर लगाया गया था। इस घटना के मुख्य आरोपी नाबालिग छात्र को आखिरकार दक्षिणेश्वर थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र शुक्रवार की रात को ही अपनी मां और बहन के साथ बिहार भागने की कोशिश कर रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को लगभग 3 बजे बागबाजार ब्वॉयज के 11वीं का छात्र अपने दोस्तों के साथ रोज की तरह घर वापस लौट रहा था। इस दौरान उसका अपने एक सहपाठी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। किसी को कुछ समझ आता, उससे पहले ही दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने सहपाठी ने अपने बैग से चाकू निकाला और उक्त छात्र पर हमला कर दिया।
बताया जाता है कि चाकू के वार से छात्र के गले की नस कट गयी और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। अन्य छात्रों के चीख-पुकार सुनकर तुरंत आरपीएफ और रेल पुलिस समेत अन्य यात्री भी मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को लेकर सागर दत्त मेडिकल कॉलेज ले गये। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इधर सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी छात्र अपनी मां और बहन के साथ बिहार भागने का प्रयास कर रहा है। हावड़ा स्टेशन पर पहुंचकर दक्षिणेश्वर थाना की पुलिस ने आरोपी छात्र को उसकी मां और बहन समेत हिरासत में लिया गया। बाद में छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि आरोपी को बैरकपुर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसकी जेल हिरासत की मांग की जाएगी। ताकि पूछताछ कर उससे घटना के बारे में जानकारियां जुटाई जा सकें।