गिरफ्तार युवक के पास पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का एक नकली कार्ड बरामद किया है। शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति को बारासत अदालत में पेश किया जाएगा।
देगंगा, 12 सितंबर : क्षेत्रीय परिवहन विभाग के नकली अधिकारी का परिचय देकर बिना हेलमेट बाइक सवारों को रोककर दुर्गा पूजा के समय रुपए वसूलने की कोशिश करता एक युवक आखिरकार पुलिस की हिरासत में। अरीबुल्ला मंडल (28) नामक यह युवक आखिरकार देगंगा पुलिस के जाल में फंस गया।
गिरफ्तार युवक के पास पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का एक नकली कार्ड बरामद किया है। शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति को बारासत अदालत में पेश किया जाएगा।
व्यस्त टाकी रोड के देगंगा-बेड़ाचांपा मोड़ पर हर समय ट्रैफिक पुलिस और सिविक वालंटियर ड्यूटी करते हैं। आरोप है कि बेड़ाचांपा सब ट्रैफिक बूथ से लगभग 400 मीटर दूर हाड़ोवा रोड पर खड़े होकर अरीबुल्ला बिना हेलमेट के बाइक सवारों को रोक रहा था। बताया जाता है कि उसका घर देगंगा के देवालय में है। गुरुवार दोपहर को हाड़ोवा रोड पर टुकाई साधुखां नाम का एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था। उसके सिर पर हेलमेट नहीं थी। टुकाई को रोककर अरीबुल्ला ने उनसे बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा।
बताया जाता है कि अरीबुल्ला के कपड़े और बात करने के तरीके को देखकर टुकाई को संदेह हुआ। उन्होंने तब उसका आई कार्ड दिखाने की मांग की। जेब से अरीबुल्ला ने आई कार्ड निकालकर दिखाया, लेकिन संदेह होने पर टुकाई उस युवक को बेड़ाचांपा ट्रैफिक गार्ड बूथ पर ले गया। पुलिस की पूछताछ में अंत में अरीबुल्ला पकड़ा गया।
देगंगा थाने की पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का नकली आईकार्ड उसने कहां से बनवाया था, अभी इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार युवक का पूर्व में कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा के समय अवैध तरीके से कुछ अतिरिक्त कमाई के लिए ही उसने यह काम किया था।