गोरुमारा और जल्दापाड़ा में फिर से शुरू हो रही है हाथी सफारी की ऑनलाइन बुकिंग

By Author : Debarghya Bhattacharya, Published By : Moumita Bhattacharya

Sep 21, 2025 15:17 IST

गोरुमारा में पर्यटकों के जंगल सफारी के लिए चार कुंकी हाथी और जल्दापाड़ा में 7 हाथी हैं। हाथी सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को शुरू किया जा रहा है।

उत्तर बंगाल, 13 सितंबर : नए पर्यटन सीजन से पहले वन विभाग ने खुशखबरी सुना दी है। 16 सितंबर से राज्य के संरक्षित वन क्षेत्र खुल जाएंगे। अब पर्यटक गोरुमारा और जल्दापाड़ा नेशनल पार्क (National Park) में हाथी की सफारी की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। शुक्रवार को वन विभाग के इस फैसले की जानकारी उत्तर बंगाल के वन्यजीव प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक वी.के. यादव ने दी।

हालांकि, जीप सफारी के बारे में वन विभाग ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। इस साल 22 जनवरी को अलीपुरदुआर में एक प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के विभिन्न संरक्षित वन क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क माफ करने की घोषणा की थी। उनके उस निर्देश के बाद 27 जनवरी से वन विभाग ने हाथी और कार सफारी की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गयी थी।

तब से सिर्फ ऑफलाइन इन दोनों प्रकार की सफारी की बुकिंग की जा सकती थी। स्वाभाविक रूप से हाथी और कार सफारी की बुकिंग करने के मामले में भारी अनिश्चितता पैदा हो गई थी। कुछ पर्यटकों ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई। ऑनलाइन बुकिंग की मांग को लेकर पर्यटन व्यवसायियों के संगठन भी सक्रिय हो गए। दोनों पक्ष इसके कारण समस्या में पड़ गए थे।

वन विभाग के अनुसार, ऑफलाइन बुकिंग की सुविधा का फायदा उठाकर डुअर्स में कालाबाजारी शुरू हो गई थी। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि जीप सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग जारी रहेगी। फिलहाल गोरुमारा में पर्यटकों के जंगल सफारी के लिए चार कुंकी हाथी और जल्दापाड़ा में 7 हाथी हैं।

उत्तर बंगाल के वन्यजीव प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक ने कहा, 'फिलहाल हाथी सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को शुरू किया जा रहा है। जीप सफारी के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। जंगल खुलने के बाद पर्यटकों की मांग के अनुसार सफारी की व्यवस्था की जाएगी। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयारियां चल रही हैं।'

Next Article
फॉल्ट लाइन कमजोर इसलिए दार्जिलिंग और सिक्किम में सेवाएं बाधित, पहाड़ तबाह

Articles you may like: