उपराष्ट्रपति के घर पर बम हमले की धमकी, घटनास्थल पर तलाशी में कुछ नहीं मिला

बम हमले की धमकी का ईमेल किसने भेजा अभी तक यह पता नहीं चल पाया है और इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 17, 2025 13:25 IST

चेन्नईः चेन्नई में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के घर पर बम हमले की धमकी को लेकर सनसनी फैल गई। शुक्रवार की सुबह तमिलनाडु के डीजीपी के कार्यालय में इस धमकी को बेनामी ईमेल के जरिए भेजा गया। हालांकि तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह डीजीपी के पास एक मेल आया। इसमें कहा गया कि उपराष्ट्रपति के घर में विस्फोटक रखा हुआ है। तुरंत उपराष्ट्रपति के घर बम स्क्वाड पहुंच गया। तलाशी अभियान शुरू हुआ। पूरे घर को भारी पुलिस बल से घेर लिया गया। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बाद में एक बयान में तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि यह झूठी धमकी थी। कोई विस्फोटक नहीं मिला।

बम हमले की धमकी का ईमेल किसने भेजा अभी तक यह पता नहीं चल पाया है और इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। हालांकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत में ही तमिलनाडु के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक इलैयाराजर टी एनागर के स्टूडियो में भी बम हमले की धमकी को लेकर सनसनी फैल गई थी। उस मेल में भी दावा किया गया था कि स्टूडियो में विस्फोटक रखा गया है। तमिलनाडु के डीजीपी के पास भी यह मेल भेजा गया था। हालांकि तलाशी में किसी भी विस्फोटक का पता नहीं चला।

तमिलगा वेत्री कझगम की सभा में कुचल कर 41 लोगों की मौत के बाद अभिनेता और राजनीतिज्ञ विजय के घर को भी बम हमले की धमकी दी गई थी। आरोप है कि कन्न्याकुमारी से 100 नंबर पर फोन करके अभिनेता के नीलांकराई के घर में बम रखा होने की धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने दी थी। हालांकि तलाशी में किसी भी विस्फोटक की बरामदगी नहीं हुई।

Prev Article
आईसीयू दिशानिर्देशों का पालन नहीं हो रहा है! अगले महीने 21 राज्यों के स्वास्थ्य सचिव शीर्ष न्यायालय में तलब
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: