टीवी अभिनेत्री को पुरुष के प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें-वीडियो, अश्लील टेक्स्ट भेजने वाला गिरफ्तार

अभिनेत्री ने उसे ब्लॉक कर दिया, लेकिन उसके बाद भी वह कई नए अकाउंट बनाकर उन्हें परेशान करता रहा।

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 04, 2025 17:01 IST

बेंगलुरुः दिन-प्रतिदिन सोशल मीडिया पर उत्पीड़न का शिकार हो रही एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री ने आखिरकार पुलिस का रुख किया। कई अकाउंट्स से लगातार अश्लील संदेश और वीडियो भेजे जाने की शिकायत उन्होंने साइबर पुलिस में दर्ज कराई। अभिनेत्री का आरोप है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी एक व्यक्ति अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। जांच शुरू करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पता चला है कि अभियुक्त ने ऑनलाइन कई फर्जी अकाउंट बनाकर 41 वर्षीय अभिनेत्री को अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजे। कन्नड़ और तेलुगु टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री लगातार इन संदेशों से परेशान थीं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त ने ‘नवीनज़’ नाम से एक अकाउंट बनाकर अभिनेत्री को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जब अभिनेत्री ने वह अनुरोध अस्वीकार कर दिया तो उसने उन्हें अश्लील वीडियो और संदेश भेजना शुरू कर दिया। अभिनेत्री का कहना है कि मैसेंजर पर उसे बार-बार अश्लील वीडियो और पुरुष के प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेजी जाती थीं। सख्त चेतावनी देने के बाद भी यह सिलसिला नहीं रुका। अभिनेत्री ने उसे ब्लॉक कर दिया, लेकिन उसके बाद भी वह कई नए अकाउंट बनाकर उन्हें परेशान करता रहा।

अभिनेत्री ने बताया कि समस्या का समाधान निकालने के लिए उन्होंने अभियुक्त से आमने-सामने मिलने का फैसला किया। 1 नवंबर को अभियुक्त ने उन्हें संदेश भेजा तो उन्होंने उसे नंदन पैलेस में मिलने को कहा। मुलाकात के दौरान अभिनेत्री ने अभियुक्त को सख्त चेतावनी दी, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ। जब इसके बाद भी अश्लील संदेश आना बंद नहीं हुए तो उन्होंने यौन उत्पीड़न और ऑनलाइन प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा दी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त नवीन के मोन को गिरफ्तार किया। अभियुक्त बेंगलुरु की एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिक्रूटमेंट एजेंसी में डिलीवरी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। इस कंपनी के लंदन, पेरिस, एम्स्टर्डम, बर्लिन, ज्यूरिख, वारसॉ और न्यूयॉर्क जैसे कई शहरों में कार्यालय हैं। फिलहाल अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Prev Article
इज़राइल के विदेश मंत्री से मुलाकात, जयशंकर ने गाज़ा शांति योजना के प्रति भारत का समर्थन दोहराया
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: