त्रिपुरा के धलाई में ट्रेन और पिक-अप वैन की टक्कर में कई लोगों की मौत की आशंका

त्रिपुरा के धलाई जिले में गुरुवार को एसके पारा रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और पिक-अप वैन की टक्कर हो गई। इस घातक टक्कर में कई लोगों की मौत होने की खबर है। स्थान से प्राप्त वीडियो में दिख रहा है कि पिक-अप वैन लगभग पूरी तरह से रेल पटरियों के किनारे कुचली हुई है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 20, 2025 16:42 IST
Prev Article
50 हजार बच्चों को लम्बे अरसे से न्याय का इंतजार, किशोर न्यायिक बोर्ड में 55% मामले लंबित
Next Article
‘इसी तरह काम करना चाहिए लोकतंत्र में’: शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को सराहा

Articles you may like: