त्रिपुरा के धलाई में ट्रेन और पिक-अप वैन की टक्कर में कई लोगों की मौत की आशंका
त्रिपुरा के धलाई जिले में गुरुवार को एसके पारा रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और पिक-अप वैन की टक्कर हो गई। इस घातक टक्कर में कई लोगों की मौत होने की खबर है। स्थान से प्राप्त वीडियो में दिख रहा है कि पिक-अप वैन लगभग पूरी तरह से रेल पटरियों के किनारे कुचली हुई है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
By डॉ. अभिज्ञात
Nov 20, 2025 16:42 IST