तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस-ट्रक में टक्कर, 19 लोगों की मौत, 20 घायल

By डॉ.अभिज्ञात

Nov 03, 2025 11:55 IST

हैदराबादः तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में सोमवार सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए। हादसा खानापुर गेट के पास हुआ, जब विकराबाद डिपो की एक बस और हैदराबाद की ओर जा रही एक तेज रफ्तार टिपर आमने-सामने टकरा गई।

मृतकों में 10 महिलाएं व 3 माह की शिशु शामिलः एडीजी लॉ एंड ऑर्डर महेश भागवत के अनुसार सुबह की इस दुर्घटना में बस में लगभग 72 लोग सवार थे। टिपर बहुत तेज रफ्तार में आ रही थी और बस से सीधे टकरा गई। अब तक 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें 10 महिलाएं, 8 पुरुष और 3 महीने का शिशु शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चेवेला सरकारी अस्पताल और आसपास के अन्य अस्पतालों में चल रहा है।

अस्पताल में 3 की हालत नाजुकः मंत्री पोनम प्रभाकर ने एएनआई को बताया कि लगभग 20 लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और जिनमें से 3 लोगों की हालत नाजुक है। वहीं, चेवेला पुलिस ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रहे हैं। हादसा तब हुआ जब टिपर गाड़ी गलत दिशा से आ रही थी और बस से टकरा गई।

मुख्यमंत्री ने तुरंत राहत का निर्देश दियाः तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और सभी अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्तियों को तत्काल हैदराबाद ले जाकर बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।

प्रधानमंत्री ने संवेदना जतायी,आर्थिक सहायता घोषितः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

Prev Article
पहली बार ICC महिला विश्व कप विजेता बनी टीम इंडिया - राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री तक ने दी बधाई
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: