तमिलनाडु में टीवीके की रैली में भगदड़ की घटना पर शाह ने मांगी रिपोर्ट

By एलिना दत्त, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Sep 28, 2025 12:03 IST

चेन्नईः तमिलनाडु के करूर में एक रैली में मची भगद़ड़ में लोगों के कुचल कर मरने और घायल होनेकी घटना पर गृह मंत्रालय ने जल्द रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात कर स्थिति की समीक्षा की और स्थिति से निपटने के लिए सभी संभावित केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया।

मालूम हो कि शनिवार को तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक सभा में दर्दनाक दुर्घटना हुई। तमिलागा वेट्ट्री कड़गम(TVK) के प्रमुख विजय के नेतृत्व में एक विशाल राजनीतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। वहीं पर यह दुर्घटना हुई। अभिनेता-राजनेता विजय को करीब से देखने के लिए भगदड़ मच गई। इसके बाद भीड़ के दबाव में कई लोग कुचले गए। गैर-सरकारी सूत्रों का दावा है कि तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेताओं की सभा में कुचले जाने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 बच्चे और 17 महिलाएं शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना के बारे में तमिलनाडु सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है। शाह के कार्यालय ने कुचले जाने की स्थिति और पीड़ितों के बचाव और इलाज के लिए क्या कदम उठाए गए हैं, इस बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है। जानकारी मिली है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य के दो मंत्रियों को घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया है।

2026 में ही तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ही राज्य भर में राजनीतिक सभाएं कर रहे हैं अभिनेता-राजनेता विजय। उसी तरह आज करूर में सभा का आयोजन किया गया था। लगभग 30 हजार से अधिक लोग जमा हुए थे।

Prev Article
छात्राओं के यौन उत्पीड़न के अभियुक्त फरार चैतन्यानंद आगरा में गिरफ्तार
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: