लद्दाख में हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस गिरफ्तारी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।रविवार को वांगचुक के समर्थन में उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लद्दाख की परंपरा और संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं।
पिछले बुधवार को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों से लद्दाख सुलग रहा था। नेपाल की तर्ज पर हो रहे जेन जी के आंदोलन ने यहां भी हिंसात्मक रूप ले लिया था। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग 70 लोग घायल हुए हैं। राहुल ने भी उस दिन प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया था।
राहुल ने केंद्र सरकार से लद्दाख में हो रही हत्याओं को रोकने की अपील की है। उन्होंने X हैंडल पर लिखा कि लद्दाख के लोग बहत अच्छे हैं। हालांकि भाजपा और आरएसएस की वजह से आज उनकी परंपरा और संस्कृति खतरे में है। लद्दाख के लोग अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे थे। राहुल ने एक्स पर लिखा है कि जवाब में भाजपा ने चार युवाओं की हत्या कर दी और सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया। भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा हत्या बंद करो। हिंसा बंद करो। डर दिखाना बंद करो। लद्दाख के लोगों की मांग सुनो। राहुल ने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की भी वकालत की।
इससे पहले सोनम वांगचुक को शुक्रवार को लद्दाख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।सोनम को जोधपुर के एक सुधार गृह में रखा गया है।उन पर 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी रहती है। माना जा रहा है कि लद्दाख में उनके समर्थकों द्वारा विद्रोह की किसी भी आशंका से बचने के लिए उन्हें किसी दूसरे राज्य में ले जाया गया है।
सोनम की गिरफ्तारी के बाद से लद्दाख में माहौल अशांत है। कोई नया उपद्रव न भड़के, इसके लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक है। गौरतलब है कि वांगचुक पर यूएपीए की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऐसे मामलों में जमानत नहीं मिलती है। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सोनम वांगचुक के मामले में भी ऐसा ही होने वाला है।