नई दिल्लीःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को स्वतंत्रता के बाद भारत को एकजुट करने में सरदार वल्लभभाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए उनके 150वें जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल सरदार पटेल की 150वीं जयंती है। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोह में एक भव्य परेड शामिल होगी। इस वर्ष से हर साल 31 अक्टूबर को भव्य परेड आयोजित की जाएगी। इस परेड में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPFs) और राज्य पुलिस बल अपनी क्षमता, अनुशासन और वीरता दिखाएंगे। यह परेड उसी तरह होगी जैसे गणतंत्र दिवस पर होती है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:55 बजे परेड में हिस्सा लेंगे। गृह मंत्री ने 1 से 15 नवंबर तक एकता नगर में दो सप्ताह लंबा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की भी घोषणा की।
हालांकि शाह इस मौके पर कांग्रेस की निंदा करने से नहीं चूके उन्होंने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल की मृत्यु के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत रत्न देने में कांग्रेस ने 41 साल की देरी की और पूरे देश में कहीं भी सरदार पटेल के लिए कोई समाधि या स्मारक नहीं बनाया। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार पटेल स्मारक का निर्माण किया।
वहीं, गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड (26 जनवरी) की तरह ही इस साल 31 अक्टूबर को एक परेड एकता नगर में आयोजित होगी। कल इस राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में 16 टुकड़ियां भाग लेंगी, जिनमें BSF, CISF, ITBP, CRPF, SSB और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और NCC की टुकड़ियां शामिल हैं। परेड में BSF के ऑपरेशन सिंदूर के 16 पदक विजेता वीर सैनिक और CRPF के पांच शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता खुले जीप में हिस्सा लेंगे। परेड की अगुवाई लगभग 100 सदस्यों की हेराल्डिंग टीम करेगी, जो रंग-बिरंगे वर्दी में होंगी और विभिन्न वाद्य यंत्र बजाएंगी। इसके अलावा, 9 बैंड टुकड़ियां देशभक्ति के गीत पेश करेंगी। चार स्कूल बैंड विशेष प्रदर्शन देंगे, जिनमें गुजरात के दो राज्य स्तर और दो राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बैंड शामिल होंगे।