नई दिल्लीः एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को–दिल्ली उड़ान को मार्ग में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका के बाद मंगोलिया की राजधानी उलानबातार में एहतियाती तौर पर उतारा गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता के रास्ते नई दिल्ली जाने वाले इस विमान के यात्रियों को उतारने के बाद उन्हें होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई है।
एयर इंडिया ने X पर जारी बयान में कहा कि 2 नवम्बर 2025 की उड़ान संख्या AI174 ने मंगोलिया के उलानबातार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग की। यह सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली जा रही थी। यात्रियों को विमान में भोजन परोसा गया और बाद में उतरने की प्रक्रिया पूरी की गई। इमिग्रेशन की औपचारिकताओं के बाद यात्रियों के ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है। एयर इंडिया उन्हें जल्द दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 17 अक्टूबर को भी तकनीकी समस्या के कारण एक एयर इंडिया उड़ान रद्द की गई थी। बाद में 19 अक्टूबर को एयर इंडिया ने मिलान से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त उड़ान संचालित करने की घोषणा की थी।