कुरान की कसम खाकर उमर अब्दुल्ला ने दी सफाई, कहा- ‘2024 में भाजपा से गठबंधन की कोशिश नहीं की'

विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने आरोप लगाया था कि उमर अब्दुल्ला ने 2024 में दिल्ली जाकर भाजपा को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था।

By रिनिका राय चौधरी, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Nov 10, 2025 13:36 IST

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच संभावित गठबंधन के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। रविवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों का उन्होंने सीधा जवाब दिया। उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में सुनील शर्मा की टिप्पणियों को पूरी तरह झूठा बताया।

सुनील शर्मा ने क्या आरोप लगाए थे?: विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने आरोप लगाया था कि उमर अब्दुल्ला ने 2024 में दिल्ली जाकर भाजपा को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि अगर राज्य का दर्जा बहाल किया जाए तो वह सरकार बनाने को तैयार हैं। शर्मा के अनुसार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इसके बाद शर्मा ने उमर अब्दुल्ला को चुनौती दी कि वे पवित्र कुरान पर हाथ रखकर कहें कि वे सरकार बनाने के लिए दिल्ली नहीं गए थे। शर्मा ने यह भी दावा किया कि 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद भी उमर अब्दुल्ला ने भाजपा को इसी तरह का गठबंधन प्रस्ताव दिया था।

उमर अब्दुल्ला ने क्या जवाब दिया?: उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर सुनील शर्मा की टिप्पणी को झूठ करार देते हुए लिखा कि मैं पवित्र कुरान पर हाथ रखकर कहता हूँ कि 2024 में मैंने राज्य का दर्जा बहाल करने या किसी अन्य कारण से भाजपा को कोई गठबंधन प्रस्ताव नहीं दिया। सुनील शर्मा की तरह मैं जीविका चलाने के लिए झूठ नहीं बोलता। उल्लेखनीय है कि हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने यह भी दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ही भाजपा के खिलाफ वास्तविक लड़ाई लड़ रही है।

Prev Article
हिन्दू धर्म और आरएसएस ‘पंजीकृत’ नहीं, कानूनी विवाद पर संघ प्रमुख का बयान
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: