पंजाब के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर एक व्यक्ति से 8 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। सीबीआई इस घटना की गहनता से जांच कर रही है। तलाशी के दौरान अधिकारी के घर से भारी मात्रा में नकदी और सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई का दावा है कि अधिकारी के घर से लगभग 5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा लगभग डेढ़ किलो सोना और आभूषण जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही दो महंगी कारें, घड़ियां और बड़ी मात्रा में संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
सीबीआई ने बताया कि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को कृष्णा नाम के एक व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति कथित तौर पर पुलिस अधिकारी के लिए बिचौलिए का काम करता था। सीबीआई ने बताया कि पुलिस अधिकारी पर एक स्थानीय व्यापारी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले के 'निपटान' के लिए भारी रकम मांगने का आरोप है। आरोप है कि कृष्णा नाम के इस बिचौलिए के जरिए 'रिश्वत' मांगी गई थी। यह रकम मासिक किश्तों में ली जा रही थी। अधिकारी को यह रकम लेते हुए पकड़ा गया।