प्रधानमंत्री ने देखा आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के विमानों का एयर पावर डेमो

मोदी का यह दौरा भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की उनकी परंपरा का हिस्सा था, किंतु इस बार का मुख्य आकर्षण नौसेना की युद्धक तैयारी और स्वदेशी शक्ति का प्रदर्शन रहा।

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 20, 2025 16:19 IST

पणजी (गोवा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा तट के समीप स्थित स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर भारतीय नौसेना की वायु शक्ति का जीवंत प्रदर्शन देखा।

एएनआई समाचार एजेंसी के अनुसार फ्लाइट डेक पर आयोजित इस एयर पावर डेमो में प्रधानमंत्री ने मिग-29के लड़ाकू विमानों को सीमित रनवे से दिन और रात दोनों समय उड़ान भरते और उतरते हुए देखा। यह प्रदर्शन भारतीय नौसेना की संचालन क्षमता और तकनीकी कौशल का प्रतीक था।

प्रधानमंत्री ने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा: ‘INS विक्रांत से कुछ झलकियां, जिसमें एयर पावर डेमो, एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम और भी बहुत कुछ शामिल हैं...’

मोदी का यह दौरा भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की उनकी परंपरा का हिस्सा था, किंतु इस बार का मुख्य आकर्षण नौसेना की युद्धक तैयारी और स्वदेशी शक्ति का प्रदर्शन रहा।

यह डेमो न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का परिचायक था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारतीय नौसेना हर परिस्थिति में अपने दायित्वों के लिए तैयार है।

अपनी यात्रा से पहलेमोदी रविवार शाम को दिल्ली से गोवा के लिए गुप्त रूप से रवाना हुए। वहां से वह गोवा तट के पास स्थित आईएनएन विक्रांत पर पहुंचे। यह पूरी यात्रा और दौरा बेहद गोपनीय ढंग से किया गया।

Prev Article
'आईएनएस विक्रांत का नाम ही पाकिस्तान में डर की लहर पैदा कर देता है’: मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाई
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: