पणजी (गोवा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत की क्षमताओं की सराहना की और बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अरब सागर में इसकी तैनाती से ही पाकिस्तान में भय की लहर दौड़ गई थी। मोदी ने गोवा और करवार तट के पास आईएनएस विक्रांत का दौरा कर नौसेना कर्मियों के साथ दिवाली मनाई। यह उनका सैनिकों के साथ त्योहार मनाने की परंपरा का हिस्सा था मोदी ने नौसेना कर्मियों को मिठाई खिलाई व भारतीय सशस्त्र बलों को अपना परिवार बताया।
उन्होंने कहा किआईएनएस विक्रांत के साथ भारतीय नौसेना ने औपनिवेशिक विरासत के सबसे बड़े प्रतीकों में से एक को अलविदा कहा। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का प्रतीक बताया।
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की बहादुरी की प्रशंसाः प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को नमन करते हुए कहा कि इस अभियान ने पाकिस्तान को "रिकॉर्ड समय में घुटनों पर ला दिया। कुछ ही महीने पहले हमने देखा कि कैसे 'विक्रांत' नाम मात्र से ही पाकिस्तान में डर की लहर दौड़ गई। यह ऐसा नाम है, जो युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन का मनोबल तोड़ देता है। मैं आईएनएस विक्रांत की ताकत और देश की सशस्त्र सेनाओं को सलाम करता हूं।
ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की क्षमताएं सिद्धः प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल और आकाश रक्षा प्रणाली ने भी अपनी क्षमताएं सिद्ध कीं। आज दुनिया के कई देश इन मिसाइलों को खरीदना चाहते हैं। जब भी मैं विशेषज्ञों से मिलता हूं, वे यही इच्छा प्रकट करते हैं कि उन्हें भी इन तक पहुंच मिले।
तीनों सेनाओं की सामूहिक शक्ति से ऐतिहासिक सफलताः प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी तीनों सेनाओं के असाधारण समन्वय ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड समय में घुटनों पर ला दिया। जब खतरा सामने हो और संघर्ष की संभावना हो तब वही देश विजयी होता है जो अपनी ताकत पर खड़ा हो सके और लड़ सके। हमारी सेनाओं के लिए यह आवश्यक है कि वे मजबूत, सक्षम और आत्मनिर्भर बनी रहें।
रक्षा बजट और स्वदेशी निर्माण में ऐतिहासिक वृद्धिः मोदी ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत का रक्षा बजट तीन गुना हो गया है। सिर्फ पिछले वर्ष ही यह लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। 2014 से अब तक भारत ने नौसेना को 40 से अधिक स्वदेशी युद्धपोत और पनडुब्बियां सौंपी हैं। आज, औसतन हर 40 दिन में नौसेना में एक नया स्वदेशी युद्धपोत या पनडुब्बी शामिल हो रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानेंः ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओजेके में स्थित आतंकी ढांचे पर हमला किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी आक्रामकता को प्रभावी ढंग से जवाब दिया और उसके वायुसेना अड्डों को निशाना बनाया।