पिकनिक करने गए 3 छात्र जलप्रपात में गिरे, 1 का शव बरामद, 2 लापता

असम में बुलसोल फॉल्स के पास हादसा यह हादसा हुआ। लापता छात्रों की खोज जारी है।

By एलीना दत्ता, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 09, 2025 08:14 IST

शिलचरः असम के शिलचर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के तीन छात्र हादसे का शिकार हो गए हैं। असम के दीमा हसाओ ज़िले में एक जलप्रपात के पास घूमते समय वे पानी में गिर गए। घटना में एक छात्र की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं।

जानकारी के अनुसार NIT के सात छात्र दीमा हसाओ ज़िले के बुलसोल फॉल्स के पास पिकनिक मनाने गए थे। उनके बीच एक छात्र अचानक पानी में गिर गया। उसे बचाने के लिए दो और छात्र पानी में कूद पड़े, लेकिन वे भी बह गए। तुरंत पुलिस और NDRF को सूचना दी गई और खोज अभियान शुरू हुआ।

पुलिस ने बताया कि काफी तलाश के बाद जलप्रपात से NIT के छात्र सर्वकृतिकर का शव बरामद किया गया है। 20 वर्षीय यह छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी था। हालांकि, उसके दो सहपाठी 19 वर्षीय राधिका और 20 वर्षीय सौहार्द राय अब भी लापता हैं। उनकी खोज जारी है। शनिवार को जहाँ छात्र पिकनिक मनाने गए थे, वह बुलसोल जलप्रपात NIT शिलचर से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित है।

Prev Article
थाली तो दूर, पत्ते भी नहीं मिले, फटे कागज़ पर बच्चों को परोसा गया मिड-डे मील
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: