बीच में रिश्ते लगभग खत्म होने लगे थे। ऐसा बताया जा रहा था कि ट्रंप ने कई बार फोन किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका फोन नहीं उठाया। हालांकि गुरुवार को को ऐसे संकेत मिले जिससे लगने लगा कि ट्रंप और मोदी फिर से दोस्त बन रहे हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस विषय पर अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर बात की। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने गाजा शांति समझौते के सफल होने के लिए ट्रंप को बधाई भी दी।
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि 'ऐतिहासिक' गाजा शांति योजना की सफलता के लिए उन्होंने अपने 'मित्र' ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार चर्चा की प्रगति की समीक्षा की है। इसके अलावा आने वाले कुछ हफ्तों में दोनों 'निकट संपर्क' बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।
गौरतलब है कि बीच में दोनों राष्ट्र नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला पूरी तरह बंद हो गया था।हालांकि पिछले एक महीने में इस संबंध में दोनों नेताओं ने दूसरी बार फोन पर बात की। इससे पहले 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए ट्रंप ने फोन किया था। माना जा रहा है कितभी से दोनों राष्ट्र नेताओं के बीच बर्फ पिघलने लगी है।
इस दिन सुबह ही प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा में संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में शांति स्थापना के लिए यह एक सकारात्मक कदम है। ट्रंप को फोन करने के कुछ देर बाद ही इजरायली प्रधानमंत्री नेतनयाहू को फोन करके मोदी ने बधाई दी।