नयी दिल्लीः दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में एक कार चालक कुलदीप उर्फ राम सिंह की हत्या सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि कुछ नशे में धुत युवकों से पेशाब करने को लेकर उसकी बहस हो गई थी। बुधवार सुबह बरापुला फ्लाईओवर के नीचे उसका शव मिला, जिसकी सूचना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए दी गई। बाद में पता चला कि वारदात के वक्त कुलदीप की इन युवकों से कहासुनी हुई थी और नशे की हालत में वे इतने बेकाबू हो गए कि चाकू से उस पर हमला कर उसकी मौके पर ही जान ले ली।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जैन मंदिर, भोगल के पास शौचालय के नजदीक लगे एक कैमरे की फुटेज में पहली अहम जानकारी मिली, जिससे अभियुक्तों की पहचान संभव हुई। इसके बाद तकनीकी जांच और लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त 19 वर्षीय इमरान उर्फ पनवाड़ी और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया। इमरान पहले भी लूट और चोरी के मामलों में शामिल रहा है।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे इमरान का जन्मदिन मना रहे थे और रात बिताने के लिए इंडिया गेट जा रहे थे। रास्ते में उनकी मुलाकात कुलदीप से हुई, जहां पेशाब को लेकर बहस छिड़ गई। नशे और गुस्से में बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने चाकू से वार कर कुलदीप की हत्या कर दी। वारदात के बाद वे उसकी कार लेकर भाग गए, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया। साथ ही खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी मिल गया।