पटना। कांग्रेस कार्य समिति की ऐतिहासिक बैठक में आज चुनावी बिगुल फूंका गया। मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में नेताओं ने भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने की बात कही गई। उल्लेखनीय है कि कार्यसमिति की इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए। पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह राहुल गांधी के पहुंचने के बाद झंडोतोलन किया गया। पटना में हुई इस बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं आईं।
तेलंगाना की तर्ज पर बिहार में भी बदलेगी सरकार
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना में कार्य समिति बैठक के दो माह बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। बिहार में भी बैठक के दो माह के अंदर सरकार बनेगी। अब पटना में काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है।
85 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति की ऐतिहासिक बैठक
बिहार की राजधानी पटना में 85 साल बाद कांग्रेस कार्य समिति की ऐतिहासिक बैठक हुई। बिहार चुनाव के लिहाज से अहम मानी जा रही है। तेलंगाना मॉडल अपनाकर कांग्रेस चुनावी वापसी की तैयारी में है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीए और मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने नीतीश कुमार को भाजपा के लिए बोझ बताते हुए बेरोजगारी, किसान संकट, वोटर लिस्ट घोटाला, चुनाव आयोग की भूमिका और अर्थव्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।
राहुल गांधी फोड़ेंगे हाइड्रोजन-यूरेनियम बम
पटना में आयोजित इस बैठक में जयराम रमेश ने साफ कहा कि राहुल गांधी हाइड्रोजन-यूरेनियम बम फोड़ने वाले हैं। CWC की मीटिंग के बाद तेलंगाना में सरकार बनी। अब यहां भी महागठबंधन की सरकार बनेगी।
पीएम के दोस्त की वजह से संकट में है देश-खड़गे
आजादी के बाद पहली बार पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को मेंटली रिटायर्ड मान चुकी है। वो उन्हें बोझ मानती है। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी, किसान, बाढ़ को लेकर NDA पर निशाना साधा। वोटर वेरिफिकेशन को लेकर चुनाव आयोग को घेरा। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री को फेल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दोस्तों की वजह से आज देश संकट में है।
कौन होगा बिहार का सीएम, इस पर सस्पेंस कायम
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कांग्रेस ने चुप्पी साधे रखा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में होगा, इसका सीधा जवाब कांग्रेस के किसी भी नेता ने नहीं दिया। बिहार का अगला सीएम कौन होगा इस बारे में कुछ भी कहने से कांग्रेस के दिग्गज नेता कन्नी काटते दिखे। यहां इस बात का उल्लेख करना जरूरी है कि कांग्रेस ने सीएम के तौर पर तेजस्वी यादव की घोषणा नहीं की है। इस वजह से अब तक कांग्रेस के साथ कदम मिला कर चल रहे राजद खेमे में काफी बेचैनी है।