Navratri 2025 : कब से शुरू हो रही है दिल्ली की विश्वप्रसिद्ध रामलील? AI का दिखेगा कमाल

दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी तारीखों की घोषणा कर दी है।

By Moumita Bhattacharya

Sep 22, 2025 17:51 IST

इस साल नवरात्रि (Navratri 2025) में दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीला (Ramlila) का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी तारीखों की घोषणा कर दी है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस साल की रामलीला पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा भव्य होने वाली है।

अर्जुन कुमार ने बताया कि इस साल लव कुश रामलीला का हिस्सा बॉलीवुड के 15 कलाकार बनने वाले हैं। यह सभी कलाकार टीवी और फिल्मों में अपना-अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। इसके साथ ही रंगमंच के 140 कलाकारों से सजी रामलीला दर्शकों का मन मोहने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कौन बनेंगे राम और माता सीता?

लव कुश कमेटी की रामलीला में इस साल टीवी के मशहूर कलाकार किंशुक वैद्य भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं। किंशुक को 90 के दशक में आने वाले टीवी शो शाकालाका बुम-बुम में संजू और राधाकृष्ण में अर्जुन के किरदार में काफी पसंद किया गया था।

वहीं माता सीता का किरदार रिनी आर्या निभाने वाली हैं, जो कुल्फी कुमार बाजेवाला में नजर आ चुकी हैं। हनुमान का किरदार मल्हार पांड्या निभाएंगे जो वीर हनुमान जैसे पौराणिक सीरियल में नजर आए थे।

कब से शुरू हो रही है रामलीला?

जानकारी के मुताबिक इस साल की लव कुश कमेटी की रामलीला का भव्य मंचन शारदीय नवरात्रि के शुरुआत के साथ ही 22 सितंबर से शुरू हो जाएगा। हालांकि दशहरा पर्व 2 अक्तूबर को मनायी जाएगी लेकिन रामलीला का समापन 3 अक्तूबर को होगा।

कमेटी की ओर से बताया जाता है कि इस साल रामलीला को और भी भव्य बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है। AI की मदद से विजुअल इफेक्ट्स दिये जाएंगे, जो दर्शकों को निश्चित रूप से पसंद आने वाला है।

Prev Article
चमोली में फिर बारिश का कहर, 7 लापता, कई घर मलबे में दबे
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: