कोयला माफिया पर बड़ी कार्रवाई; ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक स्थानों पर छापे मारे

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 21, 2025 12:27 IST

नई दिल्ली/कोलकाता: कोयला माफिया नेटवर्क पर व्यापक कार्रवाई के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। रांची ज़ोन और कोलकाता ज़ोन कार्यालयों ने तड़के अलग-अलग इन कोयला माफियाओं के खिलाफ विशेष सूचना के आधार पर ये छापेमारी शुरू की। जिन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें संदिग्धों के आवास, कार्यालय और अन्य संबंधित स्थान शामिल हैं।

अधिकारियों ने एएनआई से नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ये तलाशी अभियान झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस बलों के साथ निकट समन्वय में चलाया जा रहा है। यह झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 40 से अधिक परिसरों में समन्वित कार्रवाई है।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी का रांची ज़ोनल कार्यालय झारखंड के 18 स्थानों में तलाशी अभियान चला रहा है, जो कोयले की चोरी और तस्करी से जुड़े कई बड़े मामलों से संबंधित हैं। इनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल जैसे व्यक्तियों के मामले शामिल हैं। इन मामलों की कुल मात्रा में कोयले की भारी चोरी और गबन शामिल है, जिससे सरकार को सैंकड़ों करोड़ रुपये का बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ है। इस कार्रवाई में नरेंद्र खरका, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्णा मुरारी कायल और अन्य से जुड़े परिसरों को भी कवर किया जा रहा है।

वहीं, ईडी का कोलकाता ज़ोनल कार्यालय पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है, जो अवैध कोयला खनन, अवैध कोयला परिवहन और भंडारण से संबंधित मामलों से जुड़ा है।

Prev Article
बम बनाने के 42 वीडियो भेजे पाक हैंडलर ने, दिल्ली के विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा
Next Article
‘इसी तरह काम करना चाहिए लोकतंत्र में’: शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को सराहा

Articles you may like: