बम बनाने के 42 वीडियो भेजे पाक हैंडलर ने, दिल्ली के विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा

जैश-ए-मुहम्मद के इस आतंकी हैंडलर को 'हंजुल्ला' के नाम से जाना जाता है। और क्या जानकारी मिल रही है?

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 21, 2025 11:56 IST

नयी दिल्लीः दिल्ली के विस्फोट मामले की जांच में गुरुवार को एनआईए ने चार लोगों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इनमें डॉक्टर मुज्जमिल शकील गनाई, डॉक्टर शाहीन शाहिद, डॉक्टर आदिल अहमद राठेर और मुफ्ती इरफान अहमद वाघी शामिल हैं। इस बीच, एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मुज्जमिल का पाकिस्तान के एक जैश हैंडलर के साथ सीधा संपर्क था। मुज्जमिल को उस हैंडलर ने कई बम बनाने के वीडियो भेजे थे।

सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के शोपियां के मौलवी इरफान अहमद के माध्यम से मुज्जमिल का उस हैंडलर से संपर्क हुआ था। यह हैंडलर जैश-ए-मुहम्मद का सदस्य है और 'हंजुल्ला' के नाम से जाना जाता है। हालांकि खुफिया एजेंसियों का अनुमान है कि यह उस हैंडलर का 'कोड नेम' हो सकता है। इस हैंडलर ने एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए कुल 42 बम बनाने के वीडियो भेजे थे।

10 नवंबर के विस्फोट की जांच में अब तक यह सामने आया है कि यह 'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल कई महीनों से दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत विभिन्न हाई-प्रोफाइल इलाकों को 'टार्गेट' करके 200 शक्तिशाली इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बना रहा था। इसके अलावा दिल्ली विस्फोट में इस्तेमाल की गई i20 कार के अलावा दो अन्य कारें भी खरीदी गई थीं। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बम बनाने के वीडियो का इस्तेमाल विस्फोट के लिए किया गया था।


इसके साथ ही जांचकर्ताओं का ध्यान फरीदाबाद के अल फला विश्वविद्यालय पर भी है। जांच एजेंसियां यह संदेह कर रही हैं कि यह 'व्हाइट कॉलर' मॉड्यूल और आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे के लेन-देन का मुख्य केंद्र हो सकता था। इस विश्वविद्यालय के मुख्यालय सहित कम से कम 25 स्थानों पर छापे मारे गए। छापेमारी के दौरान 48 लाख रुपये से अधिक नकद, कई डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Prev Article
'राष्ट्र-विरोधी’ कश्मीर टाइम्स के दफ़्तर में पुलिस की तलाशी, मीडिया की स्वतंत्रता पर उठे सवाल
Next Article
‘इसी तरह काम करना चाहिए लोकतंत्र में’: शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को सराहा

Articles you may like: