जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले में मैनेजर और आयोजक गिरफ्तार

फेस्टिवल ऑर्गनाइजर की दिल्ली एयरपोर्ट और मैनेजर की गिरफ्तारी गुरुग्राम से हुई है। असम पुलिस आज इन दोनों को कोर्ट में पेश करेगी।

By Elina Dutta, Posted by: Shweta Singh

Oct 01, 2025 10:26 IST

असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले की लगातार जांच की जा रही है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में 12 दिन बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। सिंगर जुबिन के मैनेजर और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर है कि गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को सीआईडी ​​की विशेष जांच टीम ने उनके गुरुग्राम स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया है। वहीं नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को भी सिंगापुर से दिल्ली लौटते ही एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार तड़के दो आरोपियों को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया। इससे पहले एसआईटी ने इस मामले में गायक के ड्रमर शेखर ज्योति को गिरफ्तार किया था।

असम सरकार ने 19 सितंबर को समुद्र में डूबने से सिंगापुर में गायक की मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। विशेष जांच दल ने पहले प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत और सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों को जांच के लिए बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। हालांकि नोटिस जारी होने के बाद वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद गिरफ्तारी की खबर आई।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले कहा था कि महंत और शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से 'लुकआउट नोटिस' जारी किया गया है जिसमें उन्हें 6 अक्टूबर तक सीआईडी ​​के सामने पेश होने को कहा गया है।

गौरतलब है कि जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने मंगलवार को कहा था कि वह निश्चित रूप से जानना चाहती हैं कि जुबिन की मौत के दिन वास्तव में क्या हुआ था। साथ ही गरिमा ने यह भी कहा कि वह घटना वाले दिन जुबिन के साथ मौजूद किसी भी व्यक्ति को संदेह से परे नहीं छोड़ रही हैं।

Prev Article
इजरायल के साथ दोस्ती के बीच मोदी सरकार ने दी फिलिस्तीन को अभूतपूर्व आर्थिक सहायता
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: