जुबिन गर्ग की पत्नी ने कहा था - 'घटना के समय मौजूद सभी लोगों पर शक है'

असम सरकार ने मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है।

By Kaushik Dutta, Posted by: Shweta Singh

Oct 01, 2025 10:46 IST

असम सरकार ने जुबिन गर्ग की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। यह SIT सिंगापुर सरकार के साथ मिलकर जांच करेगी। इसके लिए टीम के सदस्य सिंगापुर भी जा रहे हैं। वहीं जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा कि वह मौत में किसी भी तरह की अनियमितता के आरोपों से इनकार नहीं कर रही हैं। गरिमा ने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि जुबिन की मौत के दिन असल में क्या हुआ था। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उस दिन जुबिन के साथ मौजूद सभी लोगों पर शक है।

गौरतलब है कि जुबिन पिछले महीने की 18 तारीख को नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में शामिल होने सिंगापुर गए थे। अगले दिन वे स्कूबा डाइविंग करने गए थे। पुलिस ने उन्हें बेहोशी की हालत में समुद्र से निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद जुबिन गर्ग की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

उनकी पत्नी अपने किसी भी साथी को शक के दायरे से बाहर नहीं छोड़ना चाहतीं। उन्होंने कहा कि घटना के समय वहां मौजूद सभी लोग शक के दायरे में हैं। हमने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई है। हमें आयोजकों, प्रबंधकों और टीम के सदस्यों पर शक है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जुबिन गर्ग की मौत लापरवाही के कारण हुई।

गरिमा ने कहा कि उन्हें वहां की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। उन्हें उम्मीद है कि जुबिन की मौत की जांच निष्पक्ष होगी। उन्होंने कहा कि हमने इस जांच को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। मैं जानना चाहती हूं कि आखिरी दिन क्या हुआ था।

गौरतलब है कि जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में कार्यक्रम के आयोजक श्यामकानु महंत पर भी आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गरिमा ने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा लंबे समय तक जुबिन के मैनेजर रहे। हालांकि उन्हें लगता है कि मैनेजर ने जुबिन की उपेक्षा की।

उनका दावा है कि जुबिन सिंगापुर नहीं जाना चाहते थे। वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रॉय रॉय बिनाले' में व्यस्त थे। गरिमा ने यह भी कहा कि वे इसी महीने फिल्म रिलीज करने की कोशिश करेंगी।

Prev Article
जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले में मैनेजर और आयोजक गिरफ्तार
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: