JNU छात्र संघ चुनाव में ‘लाल तूफ़ान’, 4 सीटों पर बाम जीत, ABVP दूसरे स्थान पर

JNU में लंबे समय से बाम छात्र संगठन का दबदबा बरकरार,प्रमुख मुकाबले में ABVP के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे

By अभिरुप दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 06, 2025 22:52 IST

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में फिर से ‘लाल तूफ़ान’ छाया। भारी मतों से बाम छात्र संगठन के उम्मीदवार विजयी हुए। प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी – चारों पदों पर बाम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

प्रेसिडेंट पद:

बाम उम्मीदवार अदिति मिश्र 1937 वोट लेकर विजयी हुई हैं। ABVP के विकास पटेल दूसरे स्थान पर रहे।

वाइस प्रेसिडेंट पद:

सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की के गोपिका ने। उन्हें 3101 वोट मिले। इस पद पर ABVP की तानिया कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं।

जनरल सेक्रेटरी पद:

सबसे कड़ा मुकाबला इस पद पर था। बाम संगठन के उम्मीदवार सुनिल यादव 2002 वोट लेकर विजयी हुए। ABVP के राजेश्वर कांत दुबे दूसरे स्थान पर रहे।

जॉइंट सेक्रेटरी पद:

इस पद पर बाम उम्मीदवार दानिश अली विजयी हुए। उन्हें 2083 वोट मिले। ABVP के अनुज दमारा दूसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा स्कूल ऑफ सोशल साइंस के काउंसिलर पद पर BAPSA उम्मीदवार कोमल देवी विजयी हुईं। लंबे समय के बाद BAPSA ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सीट जीतने में सफलता पाई।

JNU में लंबे समय से बाम छात्र संगठन का गढ़ रहा है और इस बार भी उसी परंपरा को कायम रखते हुए बाम छात्रों ने शानदार जीत दर्ज की।

Prev Article
ईडी ने आर्थिक गड़बड़ी मामले में अनिल अंबानी को फिर बुलाया
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: