जम्मू-कश्मीर के नौगाम में पुलिस स्टेशन पर हुए विस्फोट की घटना आतंकी हमला नहीं है। शनिवार की सुबह स्थानीय थाना की पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) नलिन प्रभात ने संवाददाता सम्मेलन कर विस्फोट की इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद से बरामद हुआ विस्फोटक और केमिकल नमूना को एकत्र करते समय हर तरह की सावधानी बरती गयी थी। उसी समय यह विस्फोट हो गया।
इस घटना को लेकर फैली तरह-तरह की बातों को उन्होंने अफवाह करार दिया। उन्होंने बताया विस्फोट की इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गयी है। बता दें, दिल्ली में लाल किला के सामने चलती गाड़ी में विस्फोट की घटना अभी भी लोगों के दिलों-दिमाग में ताजा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम थाना में शुक्रवार की रात को भयावह विस्फोट हुआ। प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट की इस घटना में मृतक 9 व्यक्तियों में से अधिकांश ही पुलिस कर्मी और फॉरेंसिक टीम के सदस्य बताए जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी में बताया गया है कि फरीदाबाद से बरामद भारी मात्रा में एमोनियम नाइट्रेट को इस थाने में ही रखा गया था। जहां विस्फोट की यह घटना घटी। इसके बावजूद विस्फोट की इस घटना को लेकर कई तरह की बातें फैल रही थी, जिसमें आतंकवादी हमले की संभावनाएं भी जतायी जा रही थी। हालांकि स्थानीय पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट कर दिया कि यह घटना किसी आतंकवादी हमले की वजह से नहीं घटी थी। डीजीपी का दावा है कि यह विस्फोट एक 'दुर्घटना' थी।
बताया जाता है कि विस्फोट की वजह से नौगाम पुलिस स्टेशन की इमारत को बहुत नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के सदस्य पहुंच चुके हैं जो सारी जांच कर रहे हैं।