नई दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दर्ज किया गया। एक्यूआई 432 से बढ़कर 461 तक पहुंच गया और हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच होने पर ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच होने पर ‘गंभीर’ माना जाता है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषण के स्तर में प्रतिकूल मौसमीय परिस्थितियों के बीच तेज वृद्धि के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शनिवार को अपने वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ के तहत सबसे सख्त उपाय यानी स्टेज-IV लागू कर दिए। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले शनिवार को ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान की उप-समिति ने हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ने के चलते पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से स्टेज-III लागू करने का फैसला किया था। मौसम के मोर्चे पर रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 0.4 डिग्री कम रहा जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 87 प्रतिशत दर्ज की गई।
पर्यावरणविद् भावरीन खंडारी ने कहा कि मौजूदा कदम प्रतिक्रियात्मक हैं और दीर्घकालिक सुधार वर्तमान में लिए जाने वाले नीतिगत और प्रणालीगत फैसलों पर निर्भर करता है। उन्होंने बड़े पैमाने पर हो रहे निर्माण कार्यों की ओर इशारा करते हुए सरकारी निकायों में संसाधनों और कर्मचारियों की कमी दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया। मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यम स्तर के कोहरे की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।