इंडिगो में बम धमाके की धमकी, दिल्ली, मुंबई समेत 5 हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

हवाई अड्डों पर सुरक्षा और कड़ी की गयी

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 12, 2025 19:35 IST

नयी दिल्लीः लाल किला धमाके के बाद से देशभर के महत्वपूर्ण स्थानों पर हाई अलर्ट जारी है। इसी बीच बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस को बम धमाके की धमकी मिली। खबरों के अनुसार, धमकी एयरलाइन के ऑफिस को ईमेल के जरिए भेजी गई। इसके चलते इंडिगो के उन सभी महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है, जहां यह एयरलाइन सेवाएं प्रदान करती है। हाई अलर्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद हवाई अड्डों पर जारी किया गया।

दूसरी ओर, एयर इंडिया की मुंबई-वाराणसी फ्लाइट को भी बम धमाके की धमकी मिली। इसके चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इस हवाई अड्डे पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। रनवे के पास आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम तैयार है और विमान की तलाशी के लिए तैयारी की जा रही है।

Prev Article
दिल्ली धमाका केस: मुख्य संदिग्ध से जुड़े लाल कलर की कार के लिए अलर्ट जारी
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: