नयी दिल्लीः लाल किला धमाके के बाद से देशभर के महत्वपूर्ण स्थानों पर हाई अलर्ट जारी है। इसी बीच बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस को बम धमाके की धमकी मिली। खबरों के अनुसार, धमकी एयरलाइन के ऑफिस को ईमेल के जरिए भेजी गई। इसके चलते इंडिगो के उन सभी महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है, जहां यह एयरलाइन सेवाएं प्रदान करती है। हाई अलर्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद हवाई अड्डों पर जारी किया गया।
दूसरी ओर, एयर इंडिया की मुंबई-वाराणसी फ्लाइट को भी बम धमाके की धमकी मिली। इसके चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इस हवाई अड्डे पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। रनवे के पास आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम तैयार है और विमान की तलाशी के लिए तैयारी की जा रही है।