हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त डीजी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में मोड़ आया है। इस घटना में अब हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व रोहतक के पुलिस सुपर नरेंद्र विजनिर्या को बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार उनकी जगह पर सुरिंदर सिंह भोरिया को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
पूरन कुमार की पत्नी व आईएएस अधिकारी अनमीता पी कुमार ने पति की मृत्यु के बाद पुलिस के कई उच्चाधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाया है। इनमें शामिल हैं हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसएसपी। आरोप है कि मृतक आईपीएस अधिकारी के दलित समूदाय से थे, जिस कारण उन्हें हमेशा कटाक्ष के साथ ही कई तरह की मानसिक यातनाओं का शिकार भी होना पड़ता था। इस घटना में कुल 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है।
इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का आईएएस अधिकारियों के एक संगठन ने राज्य सरकार का आह्वान भी किया था। गौरतलब है कि गत 7 अक्तूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 पर अपने घर बेसमेंट में वाई पूरन कुमार का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया था। सबसे पहले उनके शव को उनकी बेटी ने देखा था। प्राथमिक तौर पर जानकारी मिली थी कि उन्होंने आत्महत्या की है।
उस वक्त काम के सिलसिले में उनकी पत्नी देश से बाहर गयी हुई थी। बताया जाता है कि मृतक आईपीएस अधिकारी की जेब से एक नोट भी मिला था, जिसमें प्रशासनिक पक्षपात और जाति के आधार पर अपमानित करने का आरोप लगाया गया था। आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।