नयी दिल्लीः बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में विशाल स्क्रीन पर नीली जींस जैकेट पहने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए राहुल गांधी ने सवाल किया था, -'ये कौन है?’ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का दावा था कि हरियाणा में इस महिला की तस्वीर का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है। इसी महिला की तस्वीर से जुड़े 22 मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) हरियाणा में मिले हैं। लेकिन सवाल यह था কি यह महिला कौन है? इतने सारे पहचान पत्रों में उसकी तस्वीर कैसे आई? इसी रहस्य को सुलझाने के लिए खोज शुरू हुई थी। राहुल गांधी के दावे के बाद अब उस रहस्यमयी महिला का बयान सामने आया है।
जिस महिला की तस्वीर को लेकर देशभर में हंगामा मचा, जब यह बात उसके कानों तक पहुंची तो वह हैरान रह गई। कांग्रेस के पत्रकार सम्मेलन में दिखाई गई वह महिला वास्तव में ब्राजील की निवासी है। पेशे से हेयर स्टाइलिस्ट और इन्फ्लुएंसर। उसका नाम है लैरिसा। हालांकि राहुल गांधी ने भी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा था कि वह महिला दरअसल एक ब्राजीलियाई मॉडल है, जिसकी तस्वीर अनस्प्लैश और पेक्सेल्स जैसी वेबसाइटों के फ्री टू डाउनलोड सेक्शन में उपलब्ध है। लेकिन उन्होंने यह सवाल उठाया कि उसकी तस्वीर भारतीय मतदाता सूची में कैसे इस्तेमाल हुई। यही सवाल अब लैरिसा का भी है।
गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर जारी एक वीडियो में लैरिसा ने बताया कि भारत में उनकी तस्वीर को लेकर जो विवाद शुरू हुआ है, यहजानकर वह बेहद हैरान हैं। हरियाणा की मतदाता सूची में उनकी तस्वीर कई बार इस्तेमाल किए जाने की बात से वे परेशान हैं। एक्स पर पुर्तगाली भाषा में पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, 'यह बहुत बुरा है! मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कैसे हो रहा है? वह फोटो बहुत पहले की है, जब मैं छोटी थी। लेकिन भारत में लोग उस तस्वीर का इस्तेमाल वोट देने के लिए कर रहे हैं! इसे लेकर आपस में झगड़ रहे हैं! अब मुझे फिर से भारतीय कहा जा रहा है?’
इसके बाद लैरिसा ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मैंने भारत के लोगों के लिए यह आधिकारिक वीडियो बनाया है। अब मुझे कुछ भारतीय शब्द सीखने होंगे।' उन्होंने आगे पूछा, 'और कौन से शब्द सीखे जा सकते हैं? फिलहाल मैं केवल ‘नमस्ते’ जानती हूं।' लैरिसा ने कहा कि वह इस तरह की लोकप्रियता भारत में बिल्कुल नहीं चाहती थीं। उनके अनुसार, मामला गंभीर हो गया है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
लैरिसा ने आगे कहा, 'मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मेरे बहुत सारे भारतीय फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। लोग मेरी तस्वीर पर ऐसे कमेंट कर रहे हैं, जैसे मैं चुनी गई हूं! मैं तो सोचती थी कि मैं मेक्सिकन जैसी दिखती हूं, लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि इतने लोगों ने मुझे भारतीय समझा।’
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर सबने उस रहस्यमयी महिला को खोजने की कोशिश की, जिनके नाम पर इतने ईपीआईसी जारी हुए थे। इस पर लैरिसा ने कहा, 'बहुत सारे भारतीय पत्रकारों ने मुझसे संपर्क किया है, इंटरव्यू मांग रहे हैं। लेकिन मैं वही आपकी तथाकथित ‘रहस्यमयी ब्राजीलियाई मॉडल’ हूं बस, मैं वह नहीं हूं जो आप सोच रहे हैं।'