गाजा में शांति बहाली के लिए ट्रंप के 20 सूत्रीय प्रस्ताव का मोदी ने स्वागत किया

By एलीना दत्त, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Sep 30, 2025 10:34 IST

नयी दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति बहाल करने के लिए विशेष प्रस्ताव तैयार किया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस 20 सूत्रीय प्रस्ताव की तारीफ करते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'गाज़ा में दीर्घकालिक शांति के लिए यही प्रभावी तरीका है।' एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पोस्ट किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित एक विस्तृत योजना का स्वागत करता हूं। यह न केवल फिलिस्तीन और इज़राइल के दोनों देशों के लोगों के लिए, बल्कि व्यापक पश्चिम एशिया में दीर्घकालीन शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एक प्रभावी तरीका है।’ यही नहीं, प्रधानमंत्री की आशा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस पहल का सभी समर्थन करेंगे और संघर्ष को समाप्त करके शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को व्हाइट हाउस में इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की, 'इजरायल गाजा पर कब्जा नहीं करेगा। किसी को बेघर नहीं होना पड़ेगा।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'योजना के हिस्से के रूप में गाजा में सभी कैदियों को रिहा कर इजरायल लौटाया जाएगा और इसके माध्यम से तुरंत गाजा में युद्ध बंद होगा। हालांकि इज़रायल 'सीमा' बनाए रखेगा और युद्ध बंद होने पर गाजा को एक शांतिपूर्ण गैर-सेनाई प्रशासन मिलेगा।'

व्हाइट हाउस ने गाज़ा के लिए जो 20 सूत्रीय योजना जारी की है, उसमें एक अस्थायी संचालन बोर्ड का उल्लेख है। यह समिति 'बोर्ड ऑफ पीस' के अधीन काम करेगी। योजना में कहा गया है कि किसी भी फिलिस्तीनी को गाज़ा छोड़ना नहीं पड़ेगा। युद्धविराम तभी प्रभावी होगा जब दोनों पक्ष उस पर हस्ताक्षर करें। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर हमास इस समझौते को अस्वीकार करता है तो अमेरिका इजराइल की मदद करेगा।

Prev Article
करूर में भगदड़ की घटना में दर्ज एफआईआर में TVK प्रमुख विजय ही जिम्मेदार ठहराये गये
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: