अहमदाबादः अहमदाबाद के फतेहवाड़ी इलाके में अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'दृश्यम' के अंदाज में एक महिला ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और उसके शव को रसोई के फर्श के नीचे दफना दिया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने घर की रसोई की खुदाई कर कंकाल के अवशेष बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पैंतीस वर्षीय समीर अंसारी उर्फ समीर बिहारी पिछले 14 से 18 महीनों से लापता था। उसकी पत्नी रूबी ने प्रेमी इमरान और दो साथियों-साहिल और फैज़ू के साथ मिलकर उसकी हत्या दी। रूबी का इमरान के साथ प्रेम संबंध था, जिसे लेकर रूबी और समीर के बीच अक्सर झगड़े होते थे। समीर इस रिश्ते का विरोध करता था इसलिए रूबी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
डीसीपी (क्राइम ब्रांच) अजीत राजियन के मुताबिक इमरान ने पूछताछ में बताया कि रूबी की योजना के मुताबिक उन्होंने समीर को पहले बांधा, फिर उसकी गला रेतकर हत्या की। फिर शव के टुकड़े कर रसोई में गड्ढा खोदकर दफना दिया। बदबू रोकने के लिए उस पर नमक व अन्य पदार्थ डाले गए।घटना के अगले दिन सीमेंट डालकर फर्श पक्का कर दिया।
हत्या के बाद रूबी कुछ माह उसी घर में रही, फिर मकान किराए पर दे दिया। किरायेदारों ने दुर्गंध के कारण घर खाली कर दिया। इसकी खबर पुलिस को हुई तो उसे शक हुआ और जांच शुरू कर दी गयी। करीब तीन माह पहले समीर की संदिग्ध गुमशुदगी पर ध्यान केन्द्रित किया। पूछताछ के बाद मामला सामने आ गया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर की रसोई की खुदाई की तो वहां कंकाल मिला, और अवशेष डीएनए जांच के लिए भेजे गये।
पुलिस ने बताया कि रूबी पहले कहती थी कि उसका पति दुबई काम पर गया है, लेकिन बाद में वह अक्सर इमरान के साथ दिखाई देने लगी। यह हत्या पूर्व-नियोजित थी। इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि रूबी, साहिल और फैज़ू फरार हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में और कौन शामिल था या शव को छिपाने में किस किस ने मदद की थी।