नयी दिल्लीः हरियाणा के फरीदाबाद से करीब 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद होने के बाद पूरे देश में खलबली मच गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान में दो अभियुक्तों डॉ. मुज़म्मिल (अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद) और डॉ. आदिल रादर (जीएमसी श्रीनगर) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों शिक्षित अभियुक्त जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस बड़े खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं रक्षाविशेषज्ञों और पूर्व डीजीपी अधिकारियों ने इसे पाकिस्तान की गहरी साजिश बताते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कड़ा जवाब देने की आवश्यकता पर बल दिया है।
फरीदाबाद से 360 किलो विस्फोटक बरामद, दो डॉक्टर गिरफ्तारः फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतींदर कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से चल रहे संयुक्त अभियान में डॉ. मुज़म्मिल के किराये के घर से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, एक असॉल्ट राइफल, पिस्तौल, लाइव कारतूस, टाइमर, रिमोट, वॉकी-टॉकी सेट और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। डॉ. आदिल रादर के श्रीनगर स्थित लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद हुई थी, जिसकी पूछताछ के आधार पर फरीदाबाद से दूसरी गिरफ्तारी हुई।
रक्षा विशेषज्ञ बोले-'पाकिस्तान को सख्त संदेश देने का समय’: सेवानिवृत्त रक्षाविशेषज्ञ कैप्टन अनिल गौर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और भारत को अब बहुत सख्त रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की ISI और उसके सरपरस्ती में चल रहे संगठन जैसे जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन भारत में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अब पढ़े-लिखे युवा, जिनमें डॉक्टर और रिसर्चर भी आतंकवाद की राह पर जा रहे हैं, जो एक चिंताजनक प्रवृत्ति है।
पाकिस्तान का डीप स्टेट आतंकी कार्रवाई की फिराक में-पूर्व डीजीपी वैदः पूर्व जम्मू-कश्मीर डीजीपी एस.पी. वैद ने इस कार्रवाई को पाकिस्तान की गहरी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि पकड़े गए डॉक्टर देश के भीतर बड़े आतंकी हमले की तैयारी में थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को भारत के खिलाफ प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है।
यह एक वेक-अप कॉल है-पूर्व डीजीपी विक्रम सिंहः पूर्व यूपी डीजीपी विक्रम सिंह ने इस घटना को नेशनल सिक्योरिटी के लिए बड़ा वेक-अप कॉल बताया। उन्होंने कहा कि तीन क्विंटल विस्फोटक दिल्ली-एनसीआर में मिलना इस बात का सबूत है कि दुश्मन अब घर के भीतर तक पहुंच चुका है।विक्रम सिंह ने भी कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ने अब उच्च शिक्षित युवाओं को भर्ती कर आधुनिक आतंक नेटवर्क खड़ा कर लिया है।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट परः इस बड़ी बरामदगी के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस के अनुसार, जांच अभी जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन विस्फोटकों को कहां इस्तेमाल किया जाना था।