दीपावली पर देश की राजधानी में आत्मघाती हमले की थी साजिश, पाक समर्थित 2 आईएसएईएस आतंकी गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आतंकियों के पास से एक टाइमर डिवाइस बरामद किया, जो घड़ी के सहारे बनाया गया था। इसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विस्फोटक टाइमर के रूप में इस्तेमाल करने की योजना थी।

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 24, 2025 17:19 IST

नयी दिल्लीः देश की राजधानी में बड़े पैमाने पर आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध पाक समर्थित ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी योजना दक्षिण दिल्ली के एक लोकप्रिय मॉल और पार्क में विस्फोट करने की थी। गिरफ्तार आतंकियों के पास से कई दस्तावेज़, विस्फोटक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

दोनों आतंकियों का नाम अदनान

जांचकर्ताओं ने बताया कि दोनों आतंकियों ने खुद को अदनान बताया है। एक दिल्ली के सादिक नगर का रहने वाला है और दूसरा मध्य प्रदेश के भोपाल का। दिल्ली और भोपाल में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त आयुक्त प्रमोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। यह जांच की जा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल है। बरामद दस्तावेजों से लगता है कि इनकी बड़ी आतंकी साजिश थी।

बरामद टाइमर डिवाइस और ISIS का झंडा

पुलिस ने दोनों आतंकियों के पास से एक टाइमर डिवाइस बरामद किया, जो घड़ी के सहारे बनाया गया था। इसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विस्फोटक टाइमर के रूप में इस्तेमाल करने की योजना थी। साथ ही ISIS का झंडा भी मिला है। जांचकर्ताओं ने बताया कि 16 अक्टूबर को सबसे पहले सादिक नगर से अदनान को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ में भोपाल के अदनान का सुराग मिला। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, दोनों ही आत्मघाती हमले के प्रशिक्षण में शामिल थे।

क्या पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संबंध?

गिरफ्तार आतंकियों के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से किसी प्रकार के संबंध हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि 2018 में भी दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश में शामिल दो ISIS आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। NIA की चार्जशीट के अनुसार वे एशिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन 'अबू धाबी मॉड्यूल' से सीधे जुड़े थे।

दो मोस्ट वांटेड आतंकी पहले भी पकड़े गये थे

पिछले पांच वर्षों में दिल्ली पुलिस ने दो मोस्ट वांटेड ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है। 2020 में मुस्ताक़ीम ख़ान उर्फ़ अबू यूसुफ पकड़ा गया था, जबकि तीन साल बाद यानी 2023 में पुलिस ने ISIS के पुणे मॉड्यूल के प्रमुख मोहम्मद शाहनवाज़ को गिरफ्तार किया था।

Prev Article
यात्री सुविधा के लिए वंदे भारत स्लीपर के अपर बर्थ में विशेष डिजाइन
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: