दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर एसिड से हमला, आरोपी फरार

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर कॉलेज परिसर के पास ही एसिड से हमला।

By Moumita Bhattacharya

Oct 26, 2025 23:06 IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की दूसरे वर्ष की छात्रा पर एसिड हमले का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि यह घटना रविवार की सुबह विश्वविद्यालय परिसर के पास ही हुई है। वर्तमान में छात्रा आरएमएल अस्पताल में इलाजरत है। घटना को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में आतंक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता छात्रा रविवार की सुबह अपने कॉलेज की ओर पैदल ही जा रही थी। उस समय उसकी पहचान के कुछ युवक बाइक लेकर उसके सामने खड़े हो गए। आरोप है कि बाइक सवार युवकों में से एक ने एसिड जैसा कोई तरल पदार्थ युवती की ओर फेंका। छात्रा ने तुरंत दोनों हाथों से अपना चेहरा ढंक लिया। हालांकि एसिड से हमले के कारण छात्रा के चेहरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन उसके दोनों हाथ को क्षति हुई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर कुल 3 युवक आए थे। इनमें जितेंद्र नामक एक युवक से पीड़िता युवती की पहले से पहचान थी। जितेंद्र के साथ ईशान और अरमान नामक दो और युवक भी थे। ईशान ने अरमान को एसिड की बोतल दी। उसी ने युवती पर एसिड से हमला किया। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि जितेंद्र पिछले लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। दोनों के बीच कुछ दिनों पहले तेज बहस भी हुई थी। उसी घटना की प्रतिक्रिया में कहीं युवती पर एसिड से हमला तो नहीं किया गया है न, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

बताया जाता है कि घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हैं।

Prev Article
क्या दिल्ली हिंसा के आरोपी शरजील और उमर समेत बाकी सभी को मिलेगी जमानत? कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: