राजधानी दिल्ली के डॉ. विशंभर दास मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में भीषण आग लग गयी। इस वजह से इलाके में पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। बताया जाता है कि यह अपार्टमेंट संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद है, जहां कई राज्यसभा सांसदों के फ्लैट भी हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को आग लगने की जानकारी दमकल को मिली। आग दोपहर को करीब 1.22 बजे ग्राउंड फ्लोर में लगी और पहले, दूसरे फ्लोर को अपनी चपेट में लेकर चौथे फ्लोर तक पहुंच गयी। बताया जाता है कि मौके पर दमकल की करीब 6 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। अपार्टमेंट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार बन गयी हैं और इलाके का ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फायर ब्रिगेड को उसे नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग को काबू करने की कोशिशों में लगी हुई है।
हालांकि दमकल विभाग पर सही समय पर नहीं पहुंचने का आरोप भी लगाया जा रहा है जिस वजह से आग ने गंभीर आकार ले लिया है। जी न्यूज की एक मीडिया रिपोर्ट में ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट के एक निवासी के हवाले से बताया गया कि उनकी बेटी की शादी कुछ महीनों के अंदर होने वाली है। बेटी की शादी के लिए उन्होंने जो सोने व अन्य कीमती गहने व कपड़े इत्यादि खरीदे हैं, वह सब घर के अंदर ही रखा हुआ है। उनकी पत्नी और एक बच्चा झुलस गया है जो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका पालतू कुत्ता भी घर के अंदर फंस गया है।
आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है लेकिन स्थानीय निवासियों और सांसदों ने आग लगने के सटीक कारणों की जांच की मांग की है। इस घटना को सिर्फ एक दुर्घटना या आपदा नहीं बल्कि गंभीर सुरक्षा का विषय बताया जा रहा है। सभी बेसब्री से इस स्थिति के जल्द से जल्द नियंत्रित होने का इंतजार कर रहे हैं।