अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, धू-धूकर जल गए तीन कोच

ट्रेन की एक कोच से काला धुआं उठता देख यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कर्मियों को दी। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

By Moumita Bhattacharya

Oct 18, 2025 13:30 IST

पंजाब के अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक आग लग गयी। देखते-देखते आग ने ट्रेन की 3 कोचों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना सुबह करीब 7.30 बजे की बतायी जा रही है।

एबीपी लाइव की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) अंबाला से लगभग आधा किलोमीटर आगे सरहिंद स्टेशन के पास पहुंची। ट्रेन की एक कोच से काला धुआं उठता देख यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कर्मियों को दी। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मीडिया रिपोर्ट में रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

बताया जाता है कि आग ने ट्रेन के 3 कोच को अपनी चपेट में ले लिया था। सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गयी। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जाता है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और आग को बुझा भी दिया गया है।

आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी लेकिन प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है। आग लगने के कारणों की जांच के लिए मौके पर रेलवे की टीम मौजूद है। ट्रैक को फिर से शुरू करने की तैयारियां भी की जा रही है। यात्रियों को दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य की तरफ रवाना करने की व्यवस्था भी भारतीय रेलवे की ओर से ही की जा रही है।

Prev Article
भारत-बांग्लादेश के आपसी रिश्तों का मूल्यांकन करेगी संसदीय कमेटी
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: