नयी दिल्लीः दिल्ली के लाल क़िले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट ने कम से कम आठ लोगों की जान ले ली और कई अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं।
त्वरित और पूर्ण जांच सुनिश्चित हो-खड़गेः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विस्फोट पर तुरंत कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि हम पहले इंतजार करेंगे, फिर देखेंगे। उन्होंने X पर लिखा कि यह घटना अत्यंत दुःखद है और उनके विचार और प्रार्थनाएँ मृतकों के परिवारों के साथ हैं। खड़गे ने सरकार से इस मामले की त्वरित और पूर्ण जांच सुनिश्चित करने की अपील की।
केन्द्र ने सुरक्षा के मामले में जवाबदेही नहीं दिखाईः खेड़ाः कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार को “पूर्ण असफल” बताते हुए कहा कि फरीदाबाद से 360 किलो विस्फोटक सामग्री और बम बनाने का सामान मिलने के बाद भी सुरक्षा के मामले में जवाबदेही नहीं दिखाई गई।
नाना पाटोले ने जवाबदेही तय करने की अपील कीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाना पाटोले ने भी केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी की असुरक्षा के लिए जवाबदेही तय करने की अपील की।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमित शाह का इस्तीफा मांगाः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने विस्फोट की पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर डालते हुए उनकी तत्काल इस्तीफे की मांग की। उन्होंने सरकार पर पिछले आतंकवादी हमलों, जैसे पुलवामा और पहलगाम, में भी निष्क्रियता का आरोप लगाया।
देश को लगता है कि वह मज़बूत हाथों में नहीं-सुप्रिया श्रीनेतः कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि फरीदाबाद में विस्फोटक बरामदगी और यह घटना दोनों एक ही दिन हुईं। सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि यह आतंकी घटना थी या नहीं। क्या सरकार को इस घटना की कोई खुफिया सूचना नहीं थी? सुरक्षा में गंभीर चूकें हो रही हैं। देश को लगता है कि वह मज़बूत हाथों में नहीं है। इतने गंभीर हालात में प्रधानमंत्री मोदी भूटान चले गए हैं।
झामुमो सांसद महुआ माझी ने केन्द्र की असफलता पर सवाल उठायाः झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माझी ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर केंद्र सरकार की निंदा की और केंद्र से कानून और व्यवस्था की लगातार असफलता पर सवाल उठाए। उन्होंने जनता को गुमराह करने के किसी कथित प्रयास पर भी संदेह व्यक्त किया।
अखिलेश ने लगाया सुरक्षा विफलता का आरोपः समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की राजधानी में सुरक्षा विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि लाल क़िले के पास ऐसा विस्फोट कैसे हो सकता है, जबकि यह जगह प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए बेहद संवेदनशील है।