दिल्ली का दम घोंट रहा वायु प्रदूषण - AQI पहुंचा 400 के पार, कितना है आपके इलाके का AQI? जानिए यहां

दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के आंकड़े पर पहुंच चुका है। इस वजह से दिल्लीवालों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं भी होने लगी हैं।

By Ayantika Saha, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 20, 2025 10:26 IST

पिछले कुछ सालों की तरह ही इस साल भी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के आंकड़े पर पहुंच चुका है। केंद्रीय वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से बताया गया है कि हवा की गति कम होने और तापमान में लगातार हो रही गिरावट की वजह से दिल्ली की हवाएं और भी अधिक प्रदूषित हो रही हैं। इस वजह से दिल्लीवालों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं भी होने लगी हैं।

कहां कितना है AQI?

CPCB से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 या उससे ज्यादा दर्ज किया गया है। इसके अलावा कुछ इलाकों में AQI का स्तर थोड़ा कम जरूर है, लेकिन वह भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।

वजीरपुर - 477

आर के पुरम - 424

पंजाबी बाग - 441

मुंडका - 441

जहांगीरपुरी - 453

बुरारी क्रॉसिंग - 410

बवाना - 443

IGI एयरपोर्ट T-3 - 373

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम - 392

मंदिर मार्ग - 375

पुसा - 377

लोधी रोड - 269

आनंद विहार - 42

CPCB के मुताबिक यदि AQI 401-400 के बीच होता है तो उसे 'खतरनाक' स्तर का माना जाता है। 300 से 400 तक का AQI 'बहुत खराब' और 201 से 300 तक का AQI 'खराब' स्तर का होता है। 101 से 200 के बीच का AQI 'मध्यम' और अगर AQI का स्तर 51 से 100 के बीच होता है तो उसे 'संतोषजनक' माना जाता है। 0 से 50 के बीच का AQI 'अच्छा' माना जाता है।

अर्थ साइंस मंत्रालय की 'एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम' की ओर से बताया गया है कि अगले 6 दिनों तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से खतरनाक के बीच बनी रहने की ही संभावना है। साथ ही स्थिति के और भी बिगड़ने और AQI के और भी बढ़ने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पुणे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटियोरोलॉजी की तरफ से बताया गया है कि बुधवार को दिल्ली के औसत प्रदूषण में लगभग 18 प्रतिशत गाड़ियों का धुआं और 3.8 प्रतिशत प्रदूषण पराली जलाने की वजह से आयी थी। गुरुवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आयी और यह क्रमशः 16.1 प्रतिशत और 2 प्रतिशत हुई।

Prev Article
भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के उद्योग मंत्री अजीजी, 5 दिनों के दौरे में किस मुद्दे पर होगी बात ?
Next Article
‘इसी तरह काम करना चाहिए लोकतंत्र में’: शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को सराहा

Articles you may like: