भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के उद्योग मंत्री अजीजी, 5 दिनों के दौरे में किस मुद्दे पर होगी बात ?

By कौशिक दत्ता, Posted by: लखन भारती.

Nov 19, 2025 21:16 IST

अफगानिस्तान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी भारत आए हैं। यह पांच दिवसीय दौरा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित है। विदेश मंत्रालय ने उनका स्वागत किया है। यह यात्रा भारत-अफगानिस्तान आर्थिक साझेदारी के लिए एक नया अवसर है।

अफगानिस्तान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी पांच दिनों के भारत के आधिकारिक दौरे पर आए हैं। जहां वह भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने उनका जोरदार स्वागत किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि यह यात्रा भारत-अफगानिस्तान आर्थिक साझेदारी को एक नई दिशा का अवसर है। साथ ही उन्होंने अजीजी के भारत आने पर हार्दिक स्वागत किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलहाज नूरुद्दीन अजीजी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में शामिल हो सकते हैं। साथ ही वह इन 5 दिनों की यात्रा के दौरान सरकार के तमाम अफसरों से व्यापार समेत कई मुद्दों पर अफसरों से मुलाकात करेंगे।

वहीं अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अक्टूबर में भारत के आधिकारिक दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी और भारत को आश्वस्त किया था कि वह किसी को भी अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी के खिलाफ करने की इजाजत नहीं देंगे। मुत्ताकी ने भूकंप के दौरान अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत का धन्यवाद भी किया। साथ ही भारत को अपनी घनिष्ठ दोस्त भी बताया।

मुत्ताकी के भारत दौरे के बाद नई दिल्ली ने काबुल में अपने तकनीकी मिशन को दूतावास का दर्जा किया था। साथ ही नई दिल्ली की सुरक्षा चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के लिए काबुल में तालिबान के शासन की सराहना की थी।

Prev Article
अमेरिका से भारत लौटते ही अनमोल बिश्नोई गिरफ्तार, 11 दिन की एनआईए हिरासत में
Next Article
‘इसी तरह काम करना चाहिए लोकतंत्र में’: शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को सराहा

Articles you may like: