अमेरिका से भारत लौटते ही अनमोल बिश्नोई गिरफ्तार, 11 दिन की एनआईए हिरासत में

अनमोल पर एनसीपी नेता सिद्दीकी की हत्या, अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या जैसे कई गंभीर मामलों में आरोप हैं। वह 2022 से फरार था।

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 19, 2025 19:37 IST

नयी दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई को 11 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। अनमोल को मंगलवार को अमेरिका से भारत लौटते ही गिरफ्तार किया गया था। वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और उसका करीबी माना जाता है।

एनआईए ने अनमोल को बुधवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। एजेंसी ने अदालत से 15 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने 11 दिन की कस्टडी मंजूर की। एनआईए के वकील ने बताया कि अनमोल सिंडिकेट का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और उसके पास कई अहम जानकारियाँ हैं। एजेंसी यह पता लगाना चाहती है कि वह भारत से कैसे भागा, गैंग का संचालन कैसे होता था और धन कहां से आता था।

अनमोल पर एनसीपी नेता सिद्दीकी की हत्या, अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या जैसे कई गंभीर मामलों में आरोप हैं। वह 2022 से फरार था और पिछले साल अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। एनआईए के अनुसार, 2023 में दाखिल की गई चार्जशीट में अनमोल पर आरोप लगाया गया है कि उसने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को 2020 से 2023 तक कई आतंकी गतिविधियों में मदद की। अनमोल को अब 29 नवंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

Prev Article
एमपी हॉक फोर्स को बड़ी क्षति: छत्तीसगढ़ में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान इंस्पेक्टर शहीद
Next Article
‘इसी तरह काम करना चाहिए लोकतंत्र में’: शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को सराहा

Articles you may like: