दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान सेवा बाधित, 100 से अधिक उड़ानों में देरी

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 07, 2025 17:31 IST

नयी दिल्लीः शुक्रवार की सुबह विमान यात्रियों को व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान सेवा बाधित हुई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण विमान सेवा में समस्या हुई है। इसके कारण 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। हवाई अड्डे की ओर से यात्रियों को सचेत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। फ्लाइट स्टेटस पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि एक सॉफ्टवेयर और ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में कुछ समस्या आने से यह परेशानी हुई। इसके कारण सुबह से ही यात्री व्यापक परेशानी में हैं।

दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से सरकारी बयान में कहा गया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की एक तकनीकी समस्या के कारण IGIA में फ्लाइट सेवा में देरी हो रही है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने समस्या समाधान के लिए युद्धकालीन तत्परता से काम किया है। यात्रियों को सही फ्लाइट अपडेट के लिए सीधे अपनी एयरलाइंस से संपर्क रखने की सलाह दी गयी है।

केवल हवाई अड्डे की ओर से ही नहीं, इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने भी यात्रियों के लिए बयान जारी कर उड़ान सूची में संभावित बदलाव की जानकारी पहले से दे दी है।

Prev Article
कोर्ट में पेश करने के दो घंटे पहले बताना होगा गिरफ्तारी का कारण
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: