चेन्नईः एयर इंडिया के विमान में फिर समस्या पैदा हो गयी। कोलंबो से चेन्नई जा रहे एयर इंडिया के विमान को पक्षी से टक्कर लगी। घटना के बाद चेन्नई से वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई। जानकारी मिल रही है कि मंगलवार को कोलंबो से 158 यात्रियों को लेकर चेन्नई के लिए विमान रवाना हुआ था। अनुमान है आसमान में पक्षी विमान से टकरा गया। विमान के चेन्नई पहुंचने पर पक्षी से टक्कर का मामला सामने आया।
घटना के बाद हवाई अड्डा प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और वे सभी सकुशल हैं। यात्रियों को उतारने के बाद एयर इंडिया के इंजीनियरों ने विमान की जांच की, जिसमें हवाई अड्डा प्राधिकरण ने उन्हें सहायता प्रदान की। लेकिन घटना के बाद चेन्नई से कोलंबो जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। बाद में हवाई अड्डा प्राधिकरण ने दूसरे विमान से यात्रियों को कोलंबो भेजने की व्यवस्था की।
उल्लेखनीय है कि चालू महीने में यह पहली बार नहीं है। तीन दिनों के भीतर यह दूसरी बार एयर इंडिया के विमान में समस्या देखी गई। 4 अक्टूबर को पंजाब के अमृतसर से इंग्लैंड के बर्मिंघम जा रहे एयर इंडिया के बोइंग विमान में समस्या देखी गई। बर्मिंघम में लैंड करने से पहले अचानक विमान का रैम एयर टरबाइन (RAT) खुल गया। अगर अचानक विमान के इंजिन की शक्ति कम हो जाए तो यह रैम एयर टरबाइन तकनीक विमान को अतिरिक्त शक्ति प्रदान करती है। एयर इंडिया प्राधिकरण ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि समस्या होने के बावजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारना गया है।