कोयंबटूरः कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास एक कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनके पैर में गोली मार दी। मंगलवार को कोयंबटूर के पुलिस कमिश्नर सारावण सुंदर ने बताया बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है।
एएनआई सूत्र के अनुसार पुलिश कमिश्नर ने बताया कि कोयंबटूर शहर के बाहरी इलाके वेल्लाकिनारु क्षेत्र में अभियुक्तों ने भागने की कोशिश तो पुलिस को उनके पैर में गोली चलाने पर मजबूर होना पड़ा। इस घटना में गुणा, करुप्पास्वामी और कार्तिक उर्फ कालीश्वरन नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों को कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
आरोप है कि रविवार को कोयंबटूर हवाई अड्डे के पास एक एमबीए की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। यह घटना रविवार शाम को तब हुई छात्रा एक दोस्त के साथ गाड़ी में जा रही थी। उस समय तीन लोगों ने उनकी गाड़ी की खिड़की तोड़कर उसके दोस्त के सिर पर हमला करके युवती को जबरदस्ती उठाकर ले गए। उसके साथ उन तीनों ने मिलकर बलात्कार किया। आरोप है कि अभियुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल पर आए थे। सोमवार सुबह बेहोश अवस्था में उस युवती को बचाया गया। वह छात्रा अब अस्पताल में इलाजरत है।