बीएसएफ का बड़ा अभियान: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में 5.23 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद, ड्रोन से गिराई गई थी खेप

बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर की ओर से बताया गया कि यह बरामदगी बीएसएफ जवानों की सतर्कता, पेशेवर योग्यता और देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 28, 2025 09:53 IST

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो पैकेटों में भरी 5.23 किलो हेरोइन जैसी वस्तु बरामद की है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह की गई। थाना प्रभारी रवि सिंह परिहार ने एएनआई को बताया कि रविवार रात विदीपुर जतन इलाके में ड्रोन से कुछ गिराए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही बीएसएफ और पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और सोमवार सुबह तलाशी के दौरान दो पैकेट बरामद किए। खोलने पर उनमें से 5 किलो 328 ग्राम हेरोइन जैसी चीज़ पाई गई।

अमृतसर में भी ड्रोन से हथियार बरामदः इससे पहले 22 अक्टूबर को अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ ने एक और बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम किया था। जवानों ने एक डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया, जिसमें ग्लॉक पिस्तौल और दो मैगज़ीन लगी थीं। बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर की ओर से बताया गया कि यह बरामदगी बीएसएफ जवानों की सतर्कता, पेशेवर योग्यता और देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

फिरोजपुर में खेत से मिली हेरोइनः 18 अक्टूबर को बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाकर फिरोजपुर के तिंदिवाला गांव के पास के खेत से 602 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी।

अमृतसर में ICE ड्रग और पिस्तौल की बरामदगीः अमृतसर सीमा पर बीएसएफ की विशेष जानकारी के बाद एक खेत से 3.675 किलो ICE ड्रग वाला बड़ा पैकेट मिला था। यह पैकेट पीले टेप में लिपटा था और उस पर धातु की अंगूठी व चमकीली स्ट्रिप्स लगी थीं, जिससे साफ होता है कि यह ड्रोन से गिराई गई खेप थी। इसी क्षेत्र के रोरनवाला खुर्द गांव के पास एक और तलाशी के दौरान पीले टेप में लिपटी एक पिस्तौल भी बरामद की गई

लगातार हो रही बरामदगियां बढ़ा रहीं चौकसीः बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, लगातार मिल रही इन खेपों से साफ है कि तस्कर ड्रोन के ज़रिए मादक पदार्थ और हथियार भारत में भेजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बीएसएफ की चौकसी और त्वरित कार्रवाई की वजह से उनकी हर चाल नाकाम हो रही है।

Prev Article
असम में भी 2026 में होंगे चुनाव, SIR के दूसरे चरण से भाजपा शासित इस राज्य को क्यों बाहर रखा गया है?
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: