ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन में

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने कहा, 'भारत ग्लोबल प्लेयर है। कॉमनवेल्थ, G20 में हम एक साथ बैठते हैं। हम संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भी भारत को उनके न्यायसंगत पद पर देखना चाहते हैं।'

By सौमी दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 10, 2025 17:15 IST

नयी दिल्लीः भारत दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता पाने का अधिकार भारत का है। मुंबई में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को कीयर की बैठक हुई। उसके बाद जारी एक बयान में कीयर ने कहा, 'भारत ग्लोबल प्लेयर है। कॉमनवेल्थ, G20 में हम एक साथ बैठते हैं। हम संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भी भारत को उनके न्यायसंगत पद पर देखना चाहते हैं।'

मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की मांग कई दिनों से उठ रही है। पिछले कुछ महीनों में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, अफ्रीकन यूनियन, जापान और ब्राजील ने इस स्थायी पद के लिए भारत का नाम प्रस्तावित किया है। पिछले महीने रूसी विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने भी बताया था कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका का अधिक प्रतिनिधित्व चाहता है। इसलिए भारत की स्थायी सदस्यता के पक्ष में वे हैं। हाल ही में एशियाई देशों में केवल चीन की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता है।

लेकिन केवल सुरक्षा परिषद में स्थायी पद नहीं, खालिस्तानी अलगाववाद को लेकर भी उनके बीच बात हुई है। गुरुवार को मोदी-कीयर बैठक के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और स्टार्मर के बीच खालिस्तानी अलगाववाद को लेकर बात हुई है। मोदी ने जोर देकर यह बात कही है कि कट्टरवाद और हिंसक अलगाववाद का कोई स्थान लोकतांत्रिक व्यवस्था में नहीं है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग करके इस तरह के कट्टरवाद या अलगाववाद को चलने देना भी उचित नहीं है, बल्कि इसके खिलाफ कानूनी रास्ते से कार्रवाई करनी चाहिए।'

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में कनाडा के साथ-साथ ब्रिटेन में भी खालिस्तानी अशांति बढ़ी है। 2023 के मार्च में लंदन के भारतीय हाई कमिशन पर खालिस्तानियों ने हमला किया था। इस स्थिति में स्टार्मर के साथ बैठक में मोदी का खालिस्तानी संदेश महत्वपूर्ण है।

Prev Article
मृत्युदंड के पुनर्विचार के अवसर पर शीर्ष न्यायालय ने लगाई मुहर
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: