बिलासपुर स्टेशन के पास यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, 4 की मौत, कई घायल

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 04, 2025 18:55 IST

बिलासपुर (छत्तीसगढ़): मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में कई लोग घायल हो गये हैं। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि रेलवे ने चिकित्साकर्मियों, राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें मौके पर भेज दी हैं और घायलों के इलाज के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 4 बजे एक मेमू यात्री ट्रेन का डिब्बा बिलासपुर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गया। बिलासपुर के उपायुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय ट्रेन की आखिरी बोगी और मालगाड़ी की पहली बोगी आपस में टकरा गईं।

Prev Article
नवजात चिकित्सा में ऐतिहासिक उपलब्धिः 22 हफ्ते की गर्भावस्था में जन्मी बच्ची ने दिखाई जिजीविषा
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: