भारत में पहली बार ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल लॉन्च, रेंज 2000 किमी तक

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 25, 2025 14:01 IST

नयी दिल्लीः भारत की सैन्य व्यवस्था और अधिक मजबूत हो गई। 'अग्नि पी' मिसाइल का सफल प्रक्षेपण हुआ। देश में पहली बार रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम के माध्यम से मिसाइल प्रक्षेपण किया गया। गुरुवार सुबह परमाणु बम ले जाने में सक्षम इस मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ (DRDO) को बधाई दी।

अपने एक्स हैंडल पर राजनाथ ने कहा, 'अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए DRDO, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) और भारतीय सेना को बधाई। यह सफल प्रक्षेपण भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल कर देता है) जो मोबाइल रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम बनाने की क्षमता रखते हैं।'

क्या हैं विशेषताएं?

-परमाणु बम ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की रेंज 2000 किमी तक है।

-इस मिसाइल में एक जायरो-आधारित जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम (INS) और एक माइक्रो जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम है। इसके अलावा, ऑप्टिकल GPS और NaVic उपग्रह नेविगेशन सिस्टम भी है।

-रेल मार्ग पर इस मिसाइल को स्थानांतरित किया जा सकता है। कम समय की प्रतिक्रिया में मिसाइल को लॉन्च किया जा सकता है।

-कैनिस्टराइज्ड सिस्टम में मिसाइल को इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे इसे बहुत आसानी से स्थानांतरित और स्टोर किया जा सकता है।

ओडिशा के तट पर अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल को लॉन्च किया गया है। मिसाइल के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए DRDO आने वाले दिनों में और अधिक परीक्षण करेगा। अग्नि-प्राइम मिसाइल भारतीय हथियारों के भंडार का एक प्रमुख घटक बनने जा रही है। प्री-इंडक्शन ट्रायल पूरा करने के बाद यह मिसाइल भारतीय सेना को सौंप दी जाएगी।

Prev Article
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 15 युवतियों ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: